War 2 Advance Booking:यूएसए में ऋतिक-जूनियर एनटीआर की फिल्म का धमाका, रिलीज से पहले कर ली इतनी कमाई

Wait 5 sec.

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म 2019 में आई वॉर का सीक्वल है और अब ये 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. वॉर को फैंस ने खूब पसंद किया था और अब वॉर को लेकर भी एक्साइटेमेंट देखने को मिल रही है. फिल्म में ऋतिक रोशन कबीर के रोल में दिखेंगे. वहीं जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं.कनाडा और यूएसए में शुरू हुई एडवांस बुकिंगफिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा और जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम रोल में हैं. रिपोर्ट्स के मुातबिक, फिल्म की कनाडा और यूएसए में लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. 27 जुलाई से यूएसए में एडवांस बुकिंग शुरू हुई. खबरें हैं कि तेलुगू डब वर्जन ने हिंदी वर्जन को ओवरटेक कर लिया है. पहले दिन कुल 272 टिकट बिके हैं. 158 टिकट तेलुगू वर्जन के बिके हैं.     View this post on Instagram           A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)वॉर 2 ने की इतनी कमाईहिंदी वर्जन ने लगभग 1.81 लाख की कमाई कर ली है और तेलुगू वर्जन ने 3.57 लाख की कमाई कर ली है. बता दें कि इंडिया में वॉर 2 की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है.मालूम हो कि ये फिल्म हिंदी, तेलूगू और तमिल में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ऋतिक और जूनियर एनटीआर का एक्शन अवतार देखने के लिए फैंस बैचेन हैं. कियारा भी एक्शन करती नजर आएंगी. वहीं कियारा फिल्म में बिकिनी लुक में भी दिखेंगी. पहली बार कियारा फिल्म में बिकिनी लुक में नजर आने वाली हैं. अब देखना होगा कि वॉर 2 भी क्या वॉर जैसा कमाल कर पाती है या नहीं.ये भी पढ़ें- Aneet Padda Next Project: सैयारा के बाद अब इस प्रोजेक्ट में दिखेंगी अनीत पड्डा, ओटीटी पर होगा रिलीज