देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले की राह अब खुल चुकी है. कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. CAT के जरिए देशभर के 21 IIMs और अन्य नामी मैनेजमेंट कॉलेजों में MBA समेत अन्य पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला मिलता है. यदि आप भी IIM से पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, तो अब समय है पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ने का.1 अगस्त से शुरू होंगे CAT 2025 के आवेदनCAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक अभ्यर्थी 13 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा 30 नवंबर 2025 को तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी.एडमिट कार्ड और रिजल्ट की डेटउम्मीदवार 5 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा परिणाम जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन देशभर के करीब 170 शहरों में किया जाएगा और उम्मीदवार अपनी पसंद के 5 परीक्षा केंद्रों का चयन कर सकते हैं.योग्यता और कटऑफCAT 2025 में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Bachelor’s Degree) में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए. SC/ST और PwD श्रेणियों के अभ्यर्थियों को इसमें 5% की छूट दी गई है. लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (GD) और इंटरव्यू राउंड भी पास करने होंगे. हालांकि, हर IIM का चयन प्रक्रिया अलग-अलग हो सकता है, जिसे संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है.यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरीइस साल CAT के रजिस्ट्रेशन शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3000 रुपये देने होंगे, जबकि SC, ST और PwD वर्ग के लिए शुल्क 1300 रुपये रखा गया है.इन IIMs में मिलेगा दाखिलाCAT 2025 के जरिए जिन प्रमुख IIMs में एडमिशन होगा, उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, कोझिकोड, रोहतक, रांची, रायपुर, त्रिची, काशीपुर, उदयपुर, अमृतसर, सिरमौर, बोधगया, संबलपुर, नागपुर, विशाखापत्तनम, जम्मू और शिलांग जैसे संस्थान शामिल हैं.यह भी पढ़ें: भारत आ रहीं ब्रिटेन की ये टॉप-5 यूनिवर्सिटी, जानिए कहां बनाएंगी कैंपस