हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए एक विवाह की काफ़ी चर्चा है. यह विवाह हाटी समुदाय की प्राचीन बहुपति प्रथा के मुताबिक़ हुई है, जिसे 'जोड़ीदारा' या 'जाजड़ा' के नाम से जाना जाता है.