इस साल पुतिन के भारत दौरे में ब्रह्मोस-2K हाइपरसोनिक मिसाइल का समझौता हो सकता है, जो 9450 km/hr की रफ्तार से 1,500 किमी तक मारेगी. रूस Su-57 जेट्स, Oreshnik मिसाइल और S-500 सिस्टम भी दे सकता है. ये भारत की सुरक्षा बढ़ाएंगे पर लागत और ट्रेनिंग चुनौती हैं.