Bihar Chunav 2025: “मैं महुआ से चुनाव लड़ूंगा, तेजस्वी मेरे अर्जुन हैं.” तेजप्रताप यादव अपने इस बयान को लेकर बिहार की सियासत में एक बार फिर चर्चा में हैं. RJD और परिवार से निष्कासित होने के बाद मुजफ्फरपुर में दिया गया उनका यह बड़ा बयान कहा जा रहा है. दरअसल, 'टीम तेज प्रताप' नया संगठन बनाकर सक्रियता दिखाने वाले तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ रिश्तों को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है. हालांकि, तेज प्रताप के 'बागी रुख' की उनके मामा साधु यादव और सुभाष यादव के लालू परिवार के साथ तल्ख रिश्तों से भी तुलना की जाने लगी थी. लेकिन, अब जब तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को फिर अपना अर्जुन कहा है तो यह सवाल उठता है कि आज की लालू परिवार की स्थिति के लिए उनका यह बयान कितना महत्वपूर्ण है?