डॉक्टर साहब... ये रहा सांप, कोबरा को थैली में बंद कर अस्पताल पहुंचा युवक

Wait 5 sec.

Pilibhit News : यूपी के पीलीभीत में एक अनोखी घटना घटी, जहां एक युवक को सांप काटने के बाद उसे मारकर या भगाने की बजाय, पकड़कर थैली में बंद कर अस्पताल ले गया. उसने डॉक्टरों को बताया कि यही कोबरा सांप है जिसने उसे काटा है.