BSF Constable: जम्मू कश्मीर से लापता हुआ BSF कांस्टेबल दिल्ली में मिला, अब की जाएगी ये कार्रवाई

Wait 5 sec.

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक कांस्टेबल जो लापता हो गया था, वो अब मिल गया है. दिल्ली में बिना आधिकारिक अनुमति के अपने घर जाते समय मिला है. बीएसएफ कश्मीर के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को ये जानकारी दी.अधिकारियों के अनुसार, जवान अपने सीनियर को सूचित किए बिना पंथा चौक स्थित बटालियन मुख्यालय से चला गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ बिना छुट्टी के अनुपस्थित रहने (एडब्ल्यूएल) की रिपोर्ट दर्ज की गई और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और प्रमुख परिवहन बिंदुओं सहित आस-पास के इलाकों में एक संक्षिप्त तलाशी अभियान चलाया गया. बीएसएफ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अनधिकृत अनुपस्थिति की परिस्थितियों की जांच करने और आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को लेकर एक आंतरिक जांच शुरू की गई है.बता दें कि 60वीं बटालियन बीएसएफ की 'सी' कंपनी में कार्यरत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) सुगम चौधरी, 24 साल उम्र गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को लगभग शाम 5 बजे पंथाचौक स्थित बटालियन मुख्यालय से बिना छुट्टी के अनुपस्थित पाए गए थे.यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है लापता जवान सुगम चौधरीबता दें कि सुगम चौधरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात के सिखेरा गांव के मूल निवासी हैं और दिवंगत देवेंद्र कुमार के पुत्र हैं. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया था कि सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और उनके परिवार को स्थिति से अवगत करा दिया गया है. अधिकारियों ने किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया था. सुगम चौधरी का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच और पुलिस की जांच दोनों ही की जा रही थीं, लेकिन अब वो मिल गए हैं. ऐसे में उनके खिलाफ अब अनुशासत्मक कार्रवाई को लेकर जांच की जा रही है. ये भी पढ़ेंवकीलों को समन भेजने के लिए एजेंसियों को लेनी होगी मजिस्ट्रेट से अनुमति? सुप्रीम कोर्ट में चल रही थी सुनवाई SG मेहता बोले- अनुच्छेद-14 का उल्लंघन...