अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ने 14वें दिन ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म का तमगा हासिल कर लिया था. इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहिद कपूर की कबीर सिंह (278.8 करोड़) के पास था.अब ये रिकॉर्ड तोड़ते ही 'सैयारा' अगला बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आगे बढ़ रही है. अब फिल्म प्रभास और अमिताभ बच्चन-दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को पीछे करने के लिए आगे बढ़ रही है. वो भी ऐसे समय में जब आज ही 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' रिलीज हुई हैं.'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनफिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े 14 दिन के ऑफिशियल आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक, फिल्म ने 14वें दिन 6.50 करोड़ रुपये कमाते हुए दो हफ्तों में 285.25 करोड़ रुपये कमा लिए.वहीं आज यानी 15वें दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक 2:15 बजे तक 2.03 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 287.28 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है.'सैयारा' तोड़ेगी 'कल्कि 2898 एडी' का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्डप्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने इंडिया में सभी भाषाओं में मिलाकर ग्रॉस 767.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था लेकिन फिल्म का हिंदी कलेक्शन 293.13 करोड़ रुपये था.'कल्कि 2898 एडी' को हिंदी में इतना कमाने के लिए करीब 11 हफ्ते तक थिएटर में रहना पड़ा था. वहीं 'सैयारा' तीसरे हफ्ते की शुरुआत में ही इसे पीछे करने से थोड़ी सी दूर रह गई है.'सैयारा' को प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब सिर्फ 6 करोड़ रुपये और चाहिए, जो फिल्म अगले कुछ ही घंटों में कमा लेगी. View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf)'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क' भी नहीं रोक पाईं 'सैयारा' की चालकमाल की बात ये है कि अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' के रिलीज होने के बावजूद अपने तीसरे हफ्ते में भी 'सैयारा' उतना ही कमाती दिख रही है जितनी कमाई उसने 14वें दिन की थी.अब इसे देखकर लग रहा है कि सिर्फ 60 करोड़ के बजट में बनी मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म बहुत जल्द 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.