IAS कितने प्रमोशन के बाद बन जाता है मुख्य सचिव, इस पद पर पहुंचने के बाद कितनी मिलती है सैलरी

Wait 5 sec.

उत्तर प्रदेश को हाल ही में नया मुख्य सचिव मिला है. शशि प्रकाश गोयल, राज्य के 56वें मुख्य सचिव बने हैं. उन्होंने मनोज कुमार सिंह की जगह ली, जो रिटायर हो गए हैं. गोयल अब इस अहम जिम्मेदारी को 2027 तक निभाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक IAS अधिकारी को मुख्य सचिव जैसे टॉप पद तक पहुंचने में कितने प्रमोशन लगते हैं और इस पद पर सैलरी कितनी होती है?IAS प्रमोशन की प्रक्रिया क्या होती है?IAS यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है. हर साल हजारों युवा UPSC की परीक्षा देकर IAS बनने का सपना देखते हैं. एक बार चयनित होने के बाद, अधिकारी की तरक्की सेवा अनुभव, प्रदर्शन और केंद्र/राज्य सरकार की मंजूरी पर निर्भर करती है.सामान्य तौर पर एक IAS अधिकारी को मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव जैसे शीर्ष पद पर पहुंचने में लगभग 30-33 साल का समय लगता है. यानी अगर कोई अफसर 25-26 साल की उम्र में सेवा में आता है, तो वह लगभग 55-58 साल की उम्र में इस ऊंचे पद तक पहुंचता है.मुख्य सचिव की सैलरी कितनी होती है?IAS अधिकारियों की सैलरी उनकी लेवल ग्रेड के हिसाब से तय होती है. मुख्य सचिव का पद Level-17 में आता है, जो कि केंद्र सरकार के वेतन ढांचे का सबसे ऊंचा स्तर है. इस स्तर पर IAS अधिकारी को 2,25,000 रुपये प्रतिमाह बेसिक सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें कई सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे-सरकारी बंगलासरकारी वाहन व ड्राइवरस्टाफ सुविधामेडिकल भत्ताट्रैवल अलाउंसयह भी पढ़ें- विदेश से लेना चाहते हैं MBA की डिग्री तो ये हैं अमेरिका की 10 सरकारी यूनिवर्सिटी, सस्ते में पूरी हो जाएगी पढ़ाईकरियर की शुरुआत में कितनी होती है सैलरी?जब कोई नया IAS अधिकारी नियुक्त होता है, तो उसकी सैलरी Level-10 के तहत तय होती है. इस स्तर पर बेसिक सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह होती है. यानी एक अधिकारी की शुरुआत से लेकर मुख्य सचिव बनने तक करीब चार गुना सैलरी में बढ़ोतरी हो जाती है.यह भी पढ़ें- सैयारा के 'क्रिश कपूर' की तरह आपको भी दिखाना है एक्टिंग का जादू, NSD के अलावा ये कॉलेज भी हैं बेस्ट