राज्यसभा में मंगलवार को जया बच्चन और आप सांसद संजय सिंह के बीच नोकझोंक हो गई. पीएम मोदी के फिल्म स्टार्स से मिलने पर टिप्पणी करते हुए संजय सिंह ने कुछ कहा, जिस पर जया बच्चन भड़क गईं. उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा, आपका लहजा ठीक नहीं है. आपने जो फिल्म स्टार्स के बारे में कहा, वह अपमानजनक है. संजय सिंह ने जवाब दिया, आपने शायद गलत सुना. इस पर जया बच्चन अपनी सीट से खड़ी हो गईं और नाराजगी जताई. इस दौरान सभापति ने भी जया की आपत्ति दर्ज की. देखें वीडियो