बिहार के नवादा में एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते 'डॉगेश बाबू' के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर डाला. पिता का नाम 'डॉगेश के पापा' और मां का नाम 'डॉगेश की मम्मी' लिखा गया. मामला पकड़ में आते ही DM ने FIR के आदेश दिए, सिस्टम से मज़ाक करने वालों पर होगी कार्रवाई.