37 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स लेकर अब इंस्टाग्राम चलाना सीख रहे अमिताभ बच्चन

Wait 5 sec.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने ब्लॉग लिखना, एक्स पर मजेदार पोस्ट करना और फैंस से जुड़ना कभी नहीं छोड़ा. वहीं अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अभी इंस्टाग्राम चलाना सीख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि सब ठीक रहेगा. इंस्टाग्राम पर बिग बी के 37.7 मिलियन फॉलोवर्सअमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पर पहले से ही 37.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं . लेकिन इसके बावजूद उनका मानना है कि उन्हें अब भी कई चीजें सीखनी चाहिए. एक्टर की यही बात उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाती है.  जहां ज्यादातर लोग इस उम्र में तकनीक से दूरी बना लेते हैं, अमिताभ बच्चन वहां वीडियो, इंस्टाग्राम रील्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से खुद को जोड़ने में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा से रहे हैं एक्टिवबिग बी के पास फेसबुक, एक्स, ब्लॉग और अब इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं. ब्लॉग पर वह रोजाना अपनी बातें शेयर करते हैं, एक्स पर अपने मजाकिया पोस्ट से चर्चों में रहते हैं और अब इंस्टाग्राम पर भी वीडियो के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ने लगे हैं.  उनकी यह इंस्टाग्राम की वीडियो से उन्होंने फिर यह एक बार साबित कर दिया है कि वो हर उम्र में खुद को नया बनाते रहते हैं. वो समय के साथ खुद को ढालते रहते हैं. अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आखिरी बार वो प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे. अब वो जल्द ही टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन में नजर आने वाले हैं. इस शो के साथ-साथ वो और भी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें एक नाम 'कल्कि 2898 एडी 2' का भी शामिल है.