सावन के आखिरी सोमवार शुभ मुहूर्त में करें जलाभिषेक, भगवान शिव करेंगे सभी मनोकामना पूरी

Wait 5 sec.

4 अगस्त 2025 को चौथे और अंतिम सावन सोमवार पर भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करेंगे। इस दिन कई शुभ योगब्रह्म मुहूर्त, अभिजीत, विजय मुहूर्त, अमृत काल और रवि योग बन रहे हैं। उचित पूजन विधि से विशेष फल की प्राप्ति संभव है।