Bihar Government Rajaswa Mahabhiyan: बिहार में भूमि से जुड़े किसी भी काम के लिए अब न दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न दलालों के चक्कर में फंसना होगा. 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान चलेगा, जिसमें संबंधित अधिकारी घर-घर जाकर जमीन के पेपरों में हुई गलती या कमी सुधारेंगे.