कैरम बोर्ड पर गोटियों को पिलाने का वीडियो आए दिन देखने को मिलता है. कोई शख्स एक से दो बार में पूरी गोटियों को पिला लेता है, तो कोई एक खास गोटी को रिबाउंड लगाकर दूसरे होल में डाल देता है. इनके गेम को देखकर ऐसा लगता है मानो ये जादूगरी कर रहे हों. लेकिन असल में ये प्रैक्टिस का मामला है. इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. एक छोटा सा बच्चा बोर्ड पर ढेर सारी गोटियों को जमाकर रखा है. उसके आखिर में क्वीन रहती है. ऐसे में ये लड़का रानी को उड़ाकर होल तक पहुंचा देता है.