यमुनानगर के धर्मकोट गांव में 13 साल के तनिष्क की 11000 हाईटेंशन तार से करंट लगने से मौत हो गई. परिवार बिजली विभाग की लापरवाही को कसूरवार मान रहा है. तनिष्क घर का इकलौता बेटा था.