Weather Today: 'बारिश बनी आफत, आज से 5 अगस्त तक...', दिल्ली-यूपी, बिहार से लेकर राजस्थान तक मौसम विभाग का ताजा अपडेट जानें

Wait 5 sec.

देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार के कई जिलों के लिए गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं पहाड़ों में इन दिनों आफत की बरसात हो रही है. सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण 2 दिनों के लिए केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है.मौसम विभाग के मुताबिक 1 अगस्त से 5 अगस्त तक यूपी, पंजाब, हरियाण, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. यूपी के बरेली, बांदा, अलीगढ़, हरदोई, कानपुर, चित्रकूट, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर देहात, फतेहपुर और बिजनौर में गुरुवार को मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. कुछ इलाकों में बिजली गिरने का भी अलर्ट है. राजस्थान में भारी बारिश जारीराजस्थान के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है. राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में दो अगस्त से कमी होने के आसार हैं. बिहार की बात करें तो गुरुवार को भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में अति भारी बारिश, जबकि पटना, गया, पश्चिम चंपारण, सारण सहित दक्षिण मध्य और उत्तर पश्चिम भाग के 13 जिलों के कई जगहों में तेज बारिश की संभावना है. हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिशमौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही बादल फटने को लेकर भी चेतावनी जारी की है. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मनाली, सिरमौर, शिमला और ऊना समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. आईएमडी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है.अमरनाथ यात्रा स्थगितकश्मीर में भारी बारिश के कारण बुधवार को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई. वहीं, खराब मौसम के कारण जम्मू में गुरुवार को भी यात्रा स्थगित रहेगी. केदारनाथ यात्रा पर रोकसोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में सड़क क्षतिग्रस्त होने से बुधवार को केदारनाथ हाईवे बाधित हो गया. जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से केदारनाथ यात्रा पर दो दिन के लिए रोक लगा दी है. पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें केदारनाथ में फंसे ढाई हजार यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाने में जुटे हैं.ये भी पढ़ेंपानी की बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान! भारत ने चिनाब नदी पर सावलकोट हाइड्रो प्रोजेक्ट को दी मंजूरी