देशभर के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अब अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.कब होगी परीक्षा?नीट पीजी 2025 परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से हर प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों को सही उत्तर का चुनाव करना होगा.NBEMS ने जानकारी के आदान-प्रदान के लिए एक आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल भी शुरू किया है, जहां से उम्मीदवार NEET PG और अन्य मेडिकल परीक्षाओं से जुड़ी सटीक और प्रामाणिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.किन कोर्सों में मिलेगा दाखिला?MD (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन)MS (मास्टर ऑफ सर्जरी)PG डिप्लोमाDNB (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड)DrNB (डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड)अन्य पोस्ट MBBS डिप्लोमा कोर्सपरीक्षा के बाद जल्द ही नीट पीजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके जरिए उम्मीदवारों को मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा.इन बातों का रखें ध्यानएडमिट कार्ड में दिए गए नाम, परीक्षा केंद्र, समय और रोल नंबर जैसी जानकारियां ध्यान से पढ़ें.अगर किसी प्रकार की गलती या त्रुटि दिखे तो तुरंत NBEMS से संपर्क करें.परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी अनिवार्य रूप से साथ लाएं. बिना इसके परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.ऐसे करें नीट पीजी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोडसबसे पहले natboard.edu.in वेबसाइट पर जाएं.होमपेज पर NEET PG 2025 के लिंक पर क्लिक करें.अब “Download Admit Card” के लिंक पर जाएं.मांगी गई जानकारी जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें.ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी