ट्रक ड्राइवर का कमाल, 21 साल में तैयार किया शहर का मॉडल!

Wait 5 sec.

न्यूयॉर्क शहर को अक्सर आर्ट और आर्किटेक्चर का प्रतीक माना जाता है, लेकिन एक शख्स ने इसे अपने अंदाज़ में फिर से गढ़ा है और वो भी अपने हाथों से, बेहद मामूली सामग्रियों के साथ. जो मैकेन, 63 वर्षीय ट्रक ड्राइवर ने 21 साल की मेहनत से न्यूयॉर्क सिटी का थ्री-डी मिनिएचर मॉडल तैयार किया है.