2000 साल पुराने ताबीज में मिला वो जीव! जो 25 करोड़ साल पहले हुआ था गायब

Wait 5 sec.

स्पेन में 2000 साल पुराने रोमन ताबीज में उस दुर्लभ जीव का अवशेष मिला है, जो 25 करोड़ साल पहले खत्म हो चुके थे. ये जीव रोमनों की जादुई मान्यताओं को दर्शाता है. यह दुनिया का पहला ऐसा सबूत है जो बतलाता है कि रोमन इस समुद्री जीव को ताबीज में इस्तेमाल करते थे.