अगर आप विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं और आपकी पसंदीदा जगह ग्रीस है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. ग्रीस न सिर्फ अपनी खूबसूरत लोकेशन्स और इतिहास के लिए मशहूर है, बल्कि यहां की यूनिवर्सिटीज भी अच्छी क्वालिटी की शिक्षा देती हैं. लेकिन यहां पढ़ाई करने से पहले कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होती हैं, खासकर वीज़ा प्रक्रिया से जुड़ी.पढ़ाई के लिए जरूरी है Type D वीजाजो छात्र Non-EU/EEA (यानी यूरोपीय यूनियन से बाहर के देशों) से आते हैं और ग्रीस में 90 दिनों से ज्यादा पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें National Student Visa Type D के लिए अप्लाई करना होता है. ये वीज़ा खास तौर पर लंबे समय तक पढ़ाई करने वालों के लिए होता है.सबसे पहले लें एडमिशनग्रीस का वीज़ा आवेदन करने से पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लेना जरूरी है. एडमिशन लेटर के बिना वीजा प्रोसेस शुरू नहीं किया जा सकता. इसलिए सबसे पहले अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी में कोर्स चुनें और आवेदन करें.ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरीइंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं ये सवालआप ग्रीस में क्यों पढ़ना चाहते हैं?आपने उस खास यूनिवर्सिटी और कोर्स को क्यों चुना?आपके भविष्य की योजनाएं क्या हैं?क्या आप ग्रीस में पढ़ाई के दौरान काम करना चाहेंगे?क्या आप अपनी पढ़ाई और रहने के खर्च के लिए सक्षम हैं?खाते में होनी चाहिए इतनी रकमग्रीस में पढ़ाई के लिए न सिर्फ यूनिवर्सिटी फीस भरनी होती है, बल्कि वहां रहने, खाने-पीने, ट्रैवलिंग और दूसरी जरूरतों के लिए भी खर्च होता है. ग्रीक सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, आपको यह साबित करना होगा कि आपके पास कम से कम €4,000 (लगभग ₹3.60 लाख) सालाना खर्च के लिए हैं. यह रकम आपके बैंक खाते में होनी चाहिए या किसी स्पॉन्सर के जरिए दिखानी होगी.डॉक्युमेंट्स की लिस्टयूनिवर्सिटी से मिला एडमिशन लेटरपासपोर्ट (कम से कम 1 साल वैधता)बैंक स्टेटमेंट या फाइनेंशियल सपोर्ट प्रूफमेडिकल इंश्योरेंसपासपोर्ट साइज फोटोजवीजा एप्लीकेशन फॉर्मकहां करें आवेदन?आप ग्रीस के एम्बेसी या वीजा एप्लीकेशन सेंटर में जाकर आवेदन कर सकते हैं. कुछ यूनिवर्सिटी अपने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए वीजा प्रक्रिया में गाइड भी करती हैं.ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश