कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) की शाम जर्मन सोशल मीडिया स्टार यूनिस जरौ (Younes Zarou) को चर्च स्ट्रीट से हटने के निर्देश दिए, जब उनकी अचानक मौजूदगी की खबर से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. बता दें कि यह घटना फरवरी में एड शीरण की स्ट्रीट परफॉर्मेंस रोके जाने के कुछ महीनों बाद हुई है.बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक करीब 2.1 करोड़ फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जरौ ने बिना अनुमति चर्च स्ट्रीट आने का ऐलान किया था. उनकी पोस्ट "Church Street, we are coming" के बाद संकरी गली में भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई और मजबूरन पुलिस को उन्हें वहां से हटने के निर्देश देने पड़े.RCB विजय जश्न के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की हुई थी मौतभीड़ बढ़ने के बाद पुलिस तुरंत हस्तक्षेप करते हुए जरौ को सुरक्षित स्थान पर ले गई और उन्हें समझाया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे आयोजनों के लिए पहले से अनुमति लेना जरूरी है. अधिकारियों ने हाल ही में हुए RCB विजय जश्न के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मौत का हवाला देते हुए सुरक्षा जोखिम कम करने पर जोर दिया है.उपआयुक्त (केंद्रीय डिवीजन) अक्षय हकाय ने बताया कि एक अंतरराष्ट्रीय इन्फ्लुएंसर के आने की घोषणा से अचानक भारी भीड़ जमा हो गई. हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सुरक्षित रूप से हटाया और ऐसी गतिविधियों से बचने की सलाह दी, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं.जानकारी के लिए बता दें कि चर्च स्ट्रीट बेंगलुरु का प्रमुख आकर्षण स्थल है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं. इसी कारण से बिना अनुमति के इस जगह पर कोई भी कार्यक्रम करने से हादसों की आशंका बनी रहती है.ये भी पढ़ेंCongress On Tariff: ट्रंप की टैरिफ धमकी से कांग्रेस में बवाल! भिड़ गए दो दिग्गज कांग्रेसी नेता, जानें पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?