NCDC और PMKSY का बजट बढ़ा, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में छह बड़े ऐलान

Wait 5 sec.

Written by:Deepak VermaAgency:News18HindiLast Updated:July 31, 2025, 15:08 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटन्यूज़ बुलेटिनकेंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को बैठक में छह बड़े फैसले किए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने एक ब्रीफिंग में इन फैसलों की जानकारी दी. नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NCDC) का बजट 2,000 करोड़ रुपये बढ़ाया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि संपदा योजना के लिए 6,520 करोड़ रुपये दिए गए.यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…About the AuthorDeepak VermaDeepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ेंDeepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He... और पढ़ेंhomenationNCDC और PMKSY का बजट बढ़ा, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में छह बड़े ऐलानऔर पढ़ें