US Pakistan oil deal reality: पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ हाथ ही में अपने 'बहुत बड़े' ऊर्जा भंडार का सौदा किया है. इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी उत्साहित भी हैं लेकिन मुद्दा ये है कि वाकई अगर पाकिस्तान में इतना बड़ा प्राकृतिक भंडार था, तो चीन ने अब तक इस पर हक क्यों नहीं जमाया?