एक मां, जिन्होंने अकेले दम पर अपनी बेटी को पाल-पोस कर बड़ा किया, आज खुद को एक मुश्किल स्थिति में पा रही हैं, वजह है उनका रिटायरमेंट प्लान और बेटी का बढ़ता गुस्सा. 55 वर्षीय इस मां ने अपनी ज़िंदगी का बड़ा हिस्सा संघर्ष में बिताया, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी बेटी को एक बेहतर ज़िंदगी देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. पर अब बेटी चाहती है कि मां उनके रिटायरमेंट का पैसा उन्हें सौंप दे.