Sanskrit Inspired Baby Names: भारत की प्राचीन लिपियों से जुड़े नाम सिर्फ सुंदर नहीं, बल्कि एक गहरी सांस्कृतिक पहचान भी देते हैं. संस्कृत, तमिल, ब्रज और बांग्ला जैसी भाषाओं से निकले ये नाम विरासत और भावनाओं से भरे हैं. ये नाम आज के दौर में भी मॉडर्न साउंड करते हैं, लेकिन उनकी जड़ें हमारी सभ्यता से जुड़ी हैं.