निठारी कांड हो या मालेगांव...'मीलॉर्ड' को कब तक दोष देंगे, मर्ज पकड़ना होगा

Wait 5 sec.

मालेगांव ब्लास्ट का मामला 17 साल तक चला. 323 गवाहों से पूछताछ की गई. लेकिन ठोस सुबूतों के न होने से 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया. नोएडा निठारी कांड के आरोपी मनिंदर सिंह पंधेर को बरी किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया. इसी महीने की 21 तारीख को बाम्बे हाई कोर्ट ने मु्ंबई ट्रेन विस्फोट के 11 आरोपियों को बरी कर दिया. आखिर क्यों इस तरह के मामलों में सजा नहीं हो पा रही है, पढ़िए-