'सैयारा' रिलीज के 14वें दिन बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन बन चुकी है. यहां तक पहुंचने के लिए मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म को वो रिकॉर्ड तोड़ना पड़ा जो 6 साल पहले आई शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' ने बनाया था.18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म को आज सिनेमाघरों में दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं, तो चलिए पहले फिल्म की कमाई जान लेते हैं और फिर ये भी जानते हैं कि फिल्म ने दो हफ्तों में कौन-कौन से नए रिकॉर्ड बना डाले हैं.'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनफिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े 12 दिन के जो आंकड़े पोस्ट किए हैं उसके मुताबिक, फिल्म ने 270.75 करोड़ रुपये कमा लिए थे. वहीं सैक्निल्क के मुताबिक 13वें दिन फिल्म की कमाई 7 करोड़ रुपये रही.14वें दिन यानी आज 2:40 बजे तक ये कमाई 1.55 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म की टोटल कमाई 279.3 करोड़ रुपये हो चुकी है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.'सैयारा' बनी अब तक की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म'सैयारा' फाइनली वो रिकॉर्ड बना चुकी है जिसके लिए इसकी चर्चाएं भी हो रही थीं. अब चूंकि ये रोमांटिक फिल्म है और फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जैसा क्रेज था उसे देखकर लग रहा था कि ये फिल्म 'कबीर सिंह' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है और ये उम्मीद आज पूरी हो चुकी है.साल 2019 में आई शाहिद की 'कबीर सिंह' बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी कमाई वाली रोमांटिक फिल्म थी. इसने वर्ल्डवाइड 377 करोड़ और इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक 278.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.वहीं, सैयारा ने सिर्फ 12 दिन में 413.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया. और आज 14 वें दिन 280 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए 'कबीर सिंह' की दुनियाभर में और इंडिया, दोनों जगह की कमाई में पीछे छोड़ दिया है. View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf)'सैयारा' सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में किस नंबर पर?अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैक्निल्क के मुताबिक इंडिया की अलग-अलग भाषाओं में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में भी 20वें नंबर से 19वें में पहुंच गई है. पहले इस नंबर पर 'कबीर सिंह' थी. बता दें कि 'सैयारा' को बनाने में सिर्फ 60 करोड़ रुपये का खर्च आया है.'सैयारा' का अगला टारगेट कौन?'सैयारा' का अगला टारगेट अब अमिताभ बच्चन और प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' है जिसने हिंदी में 293.13 करोड़ रुपये कमाए थे. सैक्निल्क की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में ये फिल्म 18वें नंबर पर है और 'सैयारा' की कमाई देखते हुए लग रहा है कि ये रिकॉर्ड भी बहुत दिन तक सुरक्षित नहीं रह पाएगा.