Sonu Sood on recent actions taken by government against OTT platforms for hosting Vulgar Content

Wait 5 sec.

हाल में government ने लगभग 25 OTT apps ban कर दिए हैं क्योंकि वो vulgar और obscene content अपने platform पर खुल कर दिखा रहे थे, इसी मुद्दे पर famous actor Sonu Sood ने भी अपना opinion share करते हुए बताया कि आज के जमाने में health और fitness को promote करना चाहिए जिससे देशवासियों का भला हो और वो अपनी life को और अच्छे से जी सकें.Sonu ने सरकार की तारीफ़ करते हुए बोला कि ये कदम उठाना बहुत जरूरी था क्योंकि आज के समय हर किसी को ये खराब content का access है जिसकी वजह से youth को बहुत नुक़सान हो रहा है और देश का youth ग़लत रास्ते पर जा रहा है.आख़िर में Sonu ने बताया कि वो इस decision से बहुत खुश हैं और ऐसे ही सख्त कदम उठाकर ही समाज और देश में भी सुधार होगा.