आज के दौर में जमीन खरीदना एक बड़ा कठिन काम है, क्योंकि इतनी महंगाई के दौर में हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. जमीन की कीमतें लगातार बढ़ने के अलावा कानूनी और कागजी कार्रवाई भी एक चुनौती है. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में जमीन की उपलब्धता भी एक चुनौती है. इसी बीच अगर कोई आपसे कहे कि कहीं पर आप सिर्फ एक रुपये में 25 एकड़ जमीन खरीद सकते हैं, तो किसी को भी सुनकर बहुत अचंभा हो सकता है. लेकिन सच में ऐसा हो रहा है. मध्य प्रदेश में सरकार 1 रुपये में 25 एकड़ जमीन दे रहिए. आइए जानें कि इस जमीन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है.कहां पर इतनी सस्ती मिल रही जमीनआज से करीब 20 दिन पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिजनेसमैन के साथ मीटिंग की और उनको मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर निजी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए बड़ा फैसला किया है. सरकार इन कॉलेजों के लिए मात्र 1 रुपये में 25 एकड़ सरकारी जमीन उपलब्ध कराएगी. इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाईसीएम मोहन यादव का कहना है कि एमपी में एक लाख एकड़ का सरप्लस लैंड बैंक है. अगर कोई मेडिकल कॉलेज खोलता है तो सरकार उनको एक रुपये में 25 एकड़ जगह देगी. अब तक निजी मेडिकल कॉलेजों को इन्वेस्टमेंटके लिए खुद से जमीन का इंतजाम करना पड़ता था, लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद निजी मेडिकल कॉलेज खोलने वाले 1 रुपये प्रति वर्ष के भू-भाटक पर 25 एकड़ की सरकारी जमीन ले सकते हैं. क्यों सस्ते में जमीन दे रही सरकारसरकार का कहना है कि इससे प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए काम करना और आसान हो जाएगा और पीपीपी मोड पर मेडिकल एजुकेश के क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा. सरकार इतने सस्ते में वहां पर इसलिए जमीन दे रही है, ताकि मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में तेजी लाई जा सके और मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहतर हो सके. यह भी पढ़ें: कौन हैं मौलाना साजिद रशीदी, जिन्होंने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर किए भद्दे कमेंट?