चुपके से आता और निगल लेता जिंदा मुर्गे, रेस्क्यू टीम के आते ही पटकने लगा पेट

Wait 5 sec.

Sidhi Murga Chor Ajgar: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के पैपाखरा गांव में अजगर ने पांच जिंदा मुर्गों का शिकार किया. लगातार गायब हो रहे मुर्गों पर ग्रामीणों ने निगरानी शुरू की, तब खुलासा हुआ कि अजगर ही असली चोर है. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया.