ऋचा चड्ढा ने खुलेआम उड़ाया मृणाल ठाकुर का मजाक? क्रिप्टिक पोस्ट से मची खलबली

Wait 5 sec.

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. लोगों का मानना है कि ऋचा ने एक नए पोस्ट के जरिए अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को निशाना बनाते हुए किया है.क्या है पूरी कहानी?ऋचा चड्ढा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा -“अगर वो डांस स्टेप असल में कठिन है, तो फिर…” हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह पोस्ट मृणाल ठाकुर के बयान के तुरंत बाद आई, जिसमें मृणाल ने “पहला तू, दूजा तू” गाने के डांस स्टेप को “मुश्किल” बताया था.सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शनऋचा की इस स्टोरी ने फैंस और बॉलीवुड पेजों को अपनी तरफ खींचा. कई लोगों ने इसे मृणाल ठाकुर पर टॉन्ट समझा. कुछ दिनों पहले, मृणाल ठाकुर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “पहला तू, दूजा तू” गाने के डांस स्टेप्स काफी मुश्किल थे और उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की थी. इसके बाद ऋचा की ओर से यह सारकास्टिक स्टोरी सामने आई.ऐसी सोशल मीडिया स्पार्क्स पहले भी देखने को मिलीऋचा चड्ढा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर सोशल इश्यू से लेकर फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई तक पर खुलकर बोलती हैं. वहीं मृणाल ठाकुर काफूी शांत और सॉफ्ट रहा है, लेकिन हाल के सालों में उन्होंने भी अपनी पहचान और सेल्फ रिस्पेक्ट को लेकर खुलकर बोलना शुरू किया है.वैसे ये पहली बार नहीं है जब दो एक्ट्रेसेज़ के बीच ऐसे इंडायरेक्ट क्लैश की बातें सामने आई हों. लेकिन इस बार जो चीज इसे खास बना रही है वो ये है कि सारा मामला एक डांस स्टेप और उस पर की गई मेहनत को लेकर शुरू हुआ जो आमतौर पर विवाद की वजह नहीं बनता.अब तक न तो ऋचा चड्ढा और न ही मृणाल ठाकुर ने इस विवाद पर कोई ऑफिशियल रिस्पांस दी है. हालांकि फैंस इस पोस्ट को एक इनडायरेक्ट सार्केज्म मान रहे हैं. अब देखना होगा की इस वाक्य पर दोनो ही ऐक्ट्रस किस तरह रिएक्ट करती हैं.