चीन की 'बाहुबली' डॉक्टर, 3 साल में संभाले 600 शव, तोड़ रही है लोगों की सोच!

Wait 5 sec.

चीन की एक फॉरेंसिक डॉक्टर 26 वर्षीय यानयान अपनी गठीली काया (muscular build) के चलते वायरल हो रही है. यानयान पिछले तीन सालों में 600 से अधिक शवों को संभाल चुकी हैं. वह अपने काम को बेहतर ढंग से करने और पेशे से जुड़ी उन पुरानी धारणाओं को तोड़ने के लिए वर्कआउट करती हैं.