ऑपरेशन महादेव ने तीसरे सोमवार को सेना ने भगवान शिव के तीसरे नेत्र की तरह आतंक पर प्रहार किया. कम्युनिकेशन डिवाइस की मदद से हाशिम मूसा समेत तीन गुनहगारों का सफाया हुआ. ये भारत की दृढ़ता दिखाता है, लेकिन आतंक का नेटवर्क जिंदा है. सेना को सतर्क रहना होगा ताकि कश्मीर में शांति बनी रहे.