Farming Tips : मानसून में भिंडी की फसल पर मौसम का असर साफ नजर आता है. खेतों में कीड़ों के प्रकोप से भिंडी टेढ़ी-मेढ़ी और सख्त हो जाती है, जिससे न सिर्फ स्वाद खराब होता है बल्कि पोषण भी घट जाता है. किसान भाई अगर इन जरूरी बातों का ध्यान रखें, तो उपज भी बेहतर होगी और ग्राहक भी खुश रहेंगे.