बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स से भरे कई परिवार हैं. इनमें फैमिलीज में किसी सदस्य का ताल्लुक सीधे एक्टिंग से है तो कोई प्रोड्यूसर है. इन फैमिलीज के पास अपार धन-दौलत है. रईसी में ये परिवार बॉलीवुड के अमीर सुपरस्टार्स को मात देते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के 5 सबसे अमीर खानदानों के बारे में बता रहे हैं. इनकी नेटवर्थ जानकर आपको झटका लग सकता है.टी-सीरीज फैमिलीबॉलीवुड के 5 सबसे रईस घरानों की लिस्ट में पहला नाम टी-सीरीज फैमिली का है जिसके ओनर भूषण कुमार हैं.टी-सीरीज दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजिक लेबल और फिल्म निर्माता भी.टी-सीरीज ने 'भूल भुलैया 2', 'एनिमल' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी फिल्में बनाई हैं.टी-सीरीज की वैल्यू 12 हजार करोड़ है और इसी के साथ भूषण कुमार की फैमिली बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार है. भूषण जहां स्टूडियो हेड हैं तो वहीं उनकी वाइफ दिव्या खोसला और बहन खुशाली कुमार एक्ट्रेस हैं. उनकी दूसरी बहन तुलसी कुमार सिंगर हैं.यश राज फिल्म्स फैमिलीदूसरे नंबर पर आदित्य चोपड़ा की फैमिली आती है जो यश राज फिल्म्स की मालिक है.यश राज फिल्म्स इंडस्ट्री का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस है.'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'सैयारा', 'वॉर', 'पठान', 'टाइगर' फ्रेंचाइजी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के पीछे यही स्टूडियो है.आदित्य चोपड़ा दिग्गज फिल्म मेकर यश चोपड़ा के बेटे हैं और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन और सीईओ भी हैं.2024 तक उनकी नेटवर्थ 6,504 करोड़ रुपए थी.धर्मा प्रोडक्शंस फैमिलीधर्मा प्रोडक्शंस को यश जौहर के बेटे करण जौहर चलाते हैं. वो कंपनी के हेड हैं.करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई स्टार्स को लॉन्च किया है.उनकी नेटवर्थ 1800 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है.सलमान खान और उनका परिवारसलमान खान एक एक्टर तो हैं ही, साथ ही उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम सलमान खान फिल्म्स (SKF) है.अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सलमान खान ने बड़े पैमाने पर फिल्में बनाई हैं.उन्होंने 'बजरंगी भाईजान', 'राधे' और 'नोटबुक' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.सलमान खान की नेटवर्थ 3500 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है.कपूर परिवार (राज कपूर खानदान) राज कपूर की फैमिली में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं.ऋषि कपूर के बाद अब रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर उनकी विरासत को आगे बढ़ा रही हैं.ये बॉलीवुड का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित फिल्मी खानदान है.कपूर फैमिली एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों में कई पीढ़ियों से एक्टिव है.कपूर फैमिली की नेटवर्थ 500-700 करोड़ रुपए बताई जाती है.