बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. सन ऑफ सरदार 2 को लेकर बज काफी बना हुआ है लेकिन मेकर्स पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. सन ऑफ सरदार 2 को सैयारा और महावतार नरसिम्हा की वजह से ज्यादा स्क्रीन भी नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में अजय देवगन को फिल्म को लेकर टेंशन हो गई है.सन ऑफ सरदार 2 पहले 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन सैयारा की आंधी की वजह से अजय देवगन ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला ले लिया था. मगर अब सैयारा के साथ हर जगह महावतार नरसिम्हा भी चल रही है. दो अच्छा कलेक्शन करने वाली फिल्मों के बीच सन ऑफ सरदार 2 अजय देवगन को फंसती नजर आ रही है.टिकट के दाम किए आधेट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके सन ऑफ सरदार 2 के ऑफर की जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'सन ऑफ सरदार 2' की एडवांस बुकिंग शुरू - स्पेशल ऑफर की अनाउंसमेंट...अजय देवगन और जियो स्टूडियो ने एक स्पेशल ऑफर की अनाउंसमेंट की है - पहले दिन 50% की छूट (200/- तक)'बता दें अजय देवगन के लिए सैयारा की आंधी में टिक पाना आसान नहीं होगा. ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है. वर्ल्डवाइड फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है.नहीं मिल रही हैं स्क्रीन्सअजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 को स्क्रीन्स नहीं मिल रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एग्जीबिटर्स सैयारा को हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ महावतार नरसिम्हा पेस पकड़ रही है तो उसके भी शोज बढ़ रहे हैं. अजय देवगन अपनी फिल्म के लिए पीवीआरइनॉक्स कुल शो का 60 प्रतिशत मांग रहा है. एग्जीबिटर अपनी प्रॉपर्टीज पर 35 फीसदी से ज्यादा शो अलॉट करने के लिए तैयार नहीं हैं. अब ये फिल्म टोटल 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. वहीं कॉमेडी फिल्म होने के नाते मेकर्स इसे 3500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज करना चाह रहे थे.ये भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के 5 सबसे रईस घराने, जिनके आगे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भी पड़ जाते हैं फीके!