श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ NISAR, अब भूकंप-सुनामी का पहले ही मिल जाएगा अलर्ट

Wait 5 sec.

भारत और पूरी दुनिया के लिए 30 जुलाई  एक ऐतिहासिक दिन बन गया, जब NASA और ISRO की संयुक्त परियोजना NISAR (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शाम 5:40 बजे हुआ, जिसे भारत की अंतरिक्ष विज्ञान में एक बड़ी छलांग के रूप में देखा जा रहा है.NISAR को धरती की निगरानी के लिए एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है. इसे भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखी और भूस्खलन जैसी विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की समय रहते चेतावनी देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस सैटेलाइट को "पृथ्वी का MRI स्कैनर" भी कहा जा रहा है, क्योंकि यह धरती की सतह की इतनी सूक्ष्म तस्वीरें ले सकता है कि केवल सेंटीमीटर के स्तर पर हुए बदलाव भी पकड़ सकता है.