साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब का फैंस लंबे समय से इंतजार देख रहे हैं. फिल्म 2025 की शुरुआत में ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, हालांकि मेकर्स ने की रिलीज डेट टाल दी थी. अब फिल्म 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में आ रही है. द राज साब का सामना बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की धुरंधर के साथ टकराएगी.द राजा साब बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के लिए तैयार है. फिल्म पहले ही दिन धांसू कलेक्शन करेगी और 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक धुरंधर के साथ क्लैश के बावजूद प्रभास की फिल्म 125 करोड़ रुपए तक की ओपनिंग कर सकती है.