ओंकारेश्वर बांध के 19 गेट से प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा 12600 घनमीटर पानी, नर्मदा नदी उफनी

Wait 5 sec.

ओंकारेश्वर में नर्मदा का जलस्तर 165 मीटर से ऊपर पहुंचने से सभी घाट डूब गए है। स्नान और नाव संचालन पर प्रतिबंध के साथ ही घाटों के आसपास से दुकानों को हटाया गया है। तीन दिनों से ओंकारेश्वर में घाट जलमग्न है।