MP में चेक पोस्ट बंद होने के बाद 51 चेक प्वाइंट सक्रिय, 31 करोड़ से ज्यादा मिला राजस्व

Wait 5 sec.

मध्य प्रदेश के बदनाम चेकपोस्टों को बंद करने के बाद नई चेक प्वाइंट की जो व्यवस्था सरकार ने लागू की है, उनसे पिछले एक साल में 31 करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिल चुका है। परिवहन विभाग की सूची में 55 चेक प्वाइंट शामिल हैं, लेकिन इनमें 51 ही सक्रिय हैं।