ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब देने नहीं आए PM मोदी तो विपक्ष ने किया हंगामा, राज्यसभा में अमित शाह-खरगे में जमकर बहस

Wait 5 sec.

पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) को राज्यसभा में भाषण दिया. हालांकि, इन मुद्दों पर राज्यसभा में जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न आने को लेकर विपक्ष ने हंगामा कर दिया. वहीं, इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच जमकर बहस हुई.वहीं, राज्यसभा में विपक्ष की ओर से लगातार हंगामा और नारेबाजी करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन पर तंज कसते हुए टिप्पणी की. विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति को लेकर सवाल कर रही थी और ‘प्रधानमंत्री कहां हैं?’ (Where is PM?) चिल्लाते हुए नारेबाजी कर रही थी. इस पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, “आपको पीएम मोदी को सुनने का ज्यादा शौक है क्या? जब मेरे से निपटा रहा है तो प्रधानमंत्री को क्यों बुला रहे हो. और ज्यादा तकलीफ होगी.”(यह ब्रेकिंग न्यूज है. इसे अपडेट किया जा रहा है.)