'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' को हिट होने के लिए कितना कमाना होगा? जानें रेस में कौन आगे

Wait 5 sec.

1 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बॉलीवुड फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं. तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' का सामना बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' से होने वाला है. ऐसे में दोनों फिल्मों में अभी से रेस शुरू हो गई है. फिल्मों की एडवांस बुकिंग तो शुरू हो ही गई है, साथ ही पहले दिन का प्रीडिक्शन भी सामने आ गया है.'सन ऑफ सरदार 2' अजय देवगन की 2012 की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है. पहले फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर आ रही है. वहीं 'धड़क 2' साल 2018 की फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है. इसे तमिल फिल्म 'परियेरम पेरुमल' का रीमेक बताया जा रहा है.रेस में कौन सी फिल्म आगे? कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'सन ऑफ सरदार 2' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9 से 11 करोड़ रुपए तक कमा सकती है.वहीं तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन स्लो ओपनिंग करने वाली है.'धड़क 2' बॉक्स ऑफिस पर 5 से 7 करोड़ रुपए तक की ओपनिंग ले सकती है.ऐसे में साफ है कि अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' फिलहाल रेस में आगे चल रही है.हिट होने के लिए दोनों फिल्मों को कमाने होंगे कितने नोट?किसी भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने का फॉर्मूला है कि उसे अपनी लागत से करीब दोगुना कलेक्शन करना होगा. 'सन ऑफ सरदार 2' का बजट 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. यानी अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म को हिट होने के लिए 200 करोड़ रुपए का कारोबार करना होगा. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'धड़क 2' का बजट 55 से 60 करोड़ रुपए है. यानी फिल्म को हिट लिस्ट में शामिल होने के लिए 120 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना होगा.'सन ऑफ सरदार 2' की स्टार कास्ट'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा रवि किशन, चंकी पांडे, संजय मिश्रा, कुब्रा सैत और रोशनी वालिया भी फिल्म का हिस्सा हैं.