16 साल बड़े शख्स से की शादी, 2 साल बाद होने लगा पछतावा!

Wait 5 sec.

'उम्र तो बस एक नंबर है' - यह जुमला अकसर उन रिश्तों में सुनने को मिलता है, जहां दो लोगों के बीच उम्र का बड़ा फासला होता है लेकिन अमेरिका की एक 27 वर्षीय महिला के लिए यही फासला अब उसकी शादी पर भारी पड़ने लगा है. उसने रेडिट पर अपने अनुभव को साझा किया है.