जॉर्जिया में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये जरूरी सवाल, बैंक में होनी चाहिए इतनी रकम!

Wait 5 sec.

अगर आप विदेश में पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं और आपकी मंज़िल है जॉर्जिया, तो अब आपको वीजा इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. जॉर्जिया, खासकर मेडिकल और तकनीकी पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.लेकिन यहां पढ़ाई करने के लिए सिर्फ एडमिशन ले लेना ही काफी नहीं है, वीजा इंटरव्यू को पास करना भी उतना ही जरूरी है. आइए जानते हैं, इस इंटरव्यू में क्या सवाल पूछे जा सकते हैं और बैंक में कितनी रकम दिखाना जरूरी होता है.वीजा इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवालआपने जॉर्जिया ही क्यों चुना पढ़ाई के लिए?जिस यूनिवर्सिटी में आपने दाखिला लिया है, उसके बारे में कुछ बताइए?आपके कोर्स की अवधि कितनी है और क्या-क्या विषय पढ़ाए जाएंगे?पढ़ाई खत्म होने के बाद आपकी योजना क्या है?आपके माता-पिता या गार्जियन क्या करते हैं और आपकी पढ़ाई का खर्च कौन उठाएगा?आपके बैंक स्टेटमेंट और फंड्स के बारे में सवालइन सवालों के जवाब आप पहले से अच्छे से तैयार कर लें. इंटरव्यू में आत्मविश्वास के साथ जवाब देना बहुत जरूरी है.बैंक में होनी चाहिए इतनी रकमजॉर्जिया का वीजा मिलने के लिए यह दिखाना जरूरी होता है कि आपके पास वहां पढ़ाई और रहने-खाने का खर्च उठाने के लिए पर्याप्त पैसे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बैंक स्टेटमेंट में कम से कम 15 लाख रुपये की राशि दिखाना जरूरी होता है. यह रकम ट्यूशन फीस, हॉस्टल, खानपान, मेडिकल और अन्य जरूरतों के लिए मानी जाती है.यह भी पढ़ें: भारत आ रहीं ब्रिटेन की ये टॉप-5 यूनिवर्सिटी, जानिए कहां बनाएंगी कैंपसजरूरी दस्तावेजएडमिशन लेटर (Offer Letter)पासपोर्ट (कम से कम 1 साल वैधता के साथ)बैंक स्टेटमेंट (6 महीने तक की)इनकम प्रूफ या Sponsorship Letterमेडिकल इंश्योरेंसपासपोर्ट साइज फोटोपुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेटयह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!