Bihar में विधायक ने पंचायत के 'सचिव' को फोन पर दी धमकी, SC/ST में मामला दर्ज; सुनें वायरल ऑडियो

Wait 5 sec.

मनेर विधायक भाई वीरेंद्र पर पंचायत सचिव को धमकी देने का आरोप लगा है। दोनों के बीच फोन पर हुई तीखी बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग इसे वेब सीरीज ‘पंचायत’ से जोड़कर मीम्स बना रहे हैं। प्रशांत किशोर ने RJD की कट्टा कल्चर छवि को लेकर आलोचना की।