Jungle Raj in Bihar : राजद विधायक भाई वीरेंद्र का ऑडियो वायरल हुआ जिसमें एक अनुसूचित जाति के पंचायत सचिव को “जूते से मारने” की बात कहते हैं. इसको कई लोग लालू यादव और राबड़ी देवी के उस दौर से जोड़ रहे हैं जब बिहार में जंगलराज की बात सामने आई थी. इस घटना को लोग 1990-2005 के लालू-राबड़ी शासन के "जंगलराज" की याद से जोड़ रहे हैं, जब चंपा बिस्वास बलात्कार कांड, शिल्पी जैन हत्याकांड, मोहम्मद शहाबुद्दीन का आतंक और चारा घोटाला जैसे मामले सुर्खियों में थे. अपहरण, हत्या और भ्रष्टाचार ने बिहार को बदनाम किया था. आइये जानते हैं 'अराजक दौर'की वो घटनाएं जिसके कारण ''बिहार में जंगलराज'' का नैरेटिव बन गया था, जो आज भी बिहार की सियासत को प्रभावित करता है.