थाई सेना का VL MICA सिस्टम तैनात करना कम्बोडिया के साथ तनाव में एक बड़ा कदम है. यह सिस्टम अगर सफल रहा, तो थाईलैंड की हवाई सुरक्षा मजबूत होगी. MBDA की तकनीक की साख बढ़ेगी. लेकिन पहली बार इस्तेमाल होने से सावधानी जरूरी है. क्या यह सिस्टम जंग को खत्म करेगा या और बढ़ाएगा?