राजस्थान के एक गांव में खेतों में गोल सींग वाला रहस्यमयी बैल देखते ही लोगों में इसकी चर्चा शुरू हो गई. कई लोग इसे यमराज का भैंसा भी बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे भूत या एलियन भी कहने लगे. लेकिन पास जाने के बाद इसकी असलियत सामने आई.