गाजियाबाद के केएमपी एक्सप्रेसवे पर मेरठ के दो व्यापारियों की कार ट्रॉला में घुसने से दोनों की मौत हो गई. हादसे की वजह कार में पड़ी पानी की बोतल बनी, जो ब्रेक पैडल के नीचे फंस गई.ब्रेक न लगने से कार की स्पीड कम नहीं हुई और टक्कर हो गई.